India-China के NSA की बैठक शुरू, Ajit Doval देंगे China को शिकस्त | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-22 47

National Security Advisor Ajit Doval is meeting Chinese State Councillor Yang Jiechi on Friday for the 20th round of annual boundary negotiations in New Delhi. This is the first meeting between representatives from the two nations after the Doklam face-off was resolved. The two had, however, met earlier in September during the BRICS summit in Xiamen. The two diplomats will discuss the Doklam episode and other concerns pertaining to unresolved boundary issues between India and China during the day-long talks.

भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद को लेकर दिल्ली में बैठक शुरू हो गई है... विवाद को अब सुलझाने के लिए टेबल पर वर्ता जारी है और जो कर रहा है या यूं कहें की जिनके ऊपर डोकलाम विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी है वो है अजित डोभाल... दोनों देशों के NSA के बीच आज पहली बैठक हो रही है... भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के यांग जिएची बैठक में बॉर्डर समेत कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं... भारत और चीन के बीच बातचीत का ये 20वां राउंड है. गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने का जिम्मा अजीत डोभाल के जिम्मे ही है. डोकलाम विवाद सुलझाने का श्रेय भी अजीत डोभाल को ही जाता है.आपको बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद से ही भारत और चीन के बीच रिश्तों में खटास चल रही है. बता दें, इसी साल जून से लेकर अगस्त के अंतिम हफ्ते तक भारत-चीन बॉर्डर के डोकलाम इलाके में देनों देशों की सेनाओं के बीच तनातनी देखने को मिली थी. ये माहौल काफी तनावपूर्ण था. ये विवाद सड़क बनाने को लेकर ही शुरू हुआ था. दरअसल भारतीय सेना के दल ने चीन के सैनिकों को इस इलाके में सड़क बनाने से रोका था. चीन का दावा है था कि वह अपने इलाके में सड़क निर्माण कर रहा है. जबकि इस इलाके को भारत के लिहास से ये इलाके काफी महत्वपूर्ण है. चीन ये भी दावा करता है कि ये इलाका उसके डोंगलांग रीजन का हिस्सा है.